old man dance

बूढ़े दादा ने मुंह में बीड़ी दबाकर DJ पर किया ‘मुर्गा डांस’, लोग बोले- कमाल कर दियो ताऊ

Murga Dance Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ के डांस वीडियोज इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि उन्हें भूलना मुश्किल हो जाता है. कहते हैं कि उम्र चाहे कोई भी हो, जिंदगी जरूर जीनी चाहिए. कुछ इसी की सोच को सच कर डांस कर रहे हैं यह दादाजी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें 1 बूढ़े दादाजी ने डीजे पर ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग हैरान रह गए हैं.

खास बात तो यह है कि दादाजी धोती कुर्ता में नजर आ रहे हैं और वह मुर्गा डांस कर रहे हैं. नागिन डांस तो आपने खूब देखा होगा लेकिन आज आपको हम मुर्गा डांस दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स बड़े ही आत्मविश्वास के साथ डीजे पर थिरक रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने मुंह में बीड़ी भी सुलगा रखी है. उनको इस तरह से डांस करता देख वहां पर मौजूद कई लोग न केवल तालियां बजा रहे हैं बल्कि जमकर उनके डांस को इंजॉय कर रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो में कपल की हरकतों से चिढ़ गई आंटी, सबके सामने कह दी इतनी बड़ी बात

बूढ़े दादा ने धोती कुर्ता और मुंह में बीड़ी लेकर के जिस तरीके से डांस किया है, वह लोगों को खूब हंसा रहा है. दादाजी का यह डांस बेहद ही अजीबोगरीब है लेकिन फिर भी यह देखने के बाद आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी. इस वीडियो को vikas_kumar107 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं, 21,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

मौनी रॉय ने सफेद रंग की बिकिनी पहनकर दिखाई अदाएं, फोटोज ने लगाई आग

View this post on Instagram

A post shared by VIKAS KUMAR (@vikas_kumar107)

बादशाह अकबर करवाता था मुर्गियों की मसाज! वजह जानकर लगेगा झटका

जमकर आ रहे कमेंट
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि मोटर चालू करने के बाद चाचा को छोड़ दिया होगा. अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब का डांस. दादाजी एक तरफ जहां यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है तो वहीं कई लोग बुजुर्ग शख्स की तारीफ में जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

Scroll to Top