Nirahua- Amrapali duby Hot Romance Video: भोजपुरी सिनेमा की सबसे दमदार जोड़ियों का नाम जब भी लिया जाता है तो उसमें सबसे पहले आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua- Amrapali duby Romance Video) का ही नाम लिया जाता है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी पर लोग फिदा रहते हैं. इन दोनों के डांस वीडियो तो बहुत ही धमाल मचा देते हैं.
असली मंच हो या फिल्मी मंच जब-जब दोनों की जोड़ी एक साथ आती है तब तब आग लगा देती है. सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ के धांसू वीडियोज आए दिन आग लगाए रहते हैं, ऐसे में इनका एक पुराना गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस गाने का नाम है ‘हमारे पतिदेव जी’. यह गाना इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी ने इस गाने में जो शानदार डांस किया है, वह देखकर हर कोई मचला जा रहा है.
सपना चौधरी ने ‘सुहागरात’ पर भरतार को दिखाए नखरे, 19 करोड़ लोगों ने देखा Video
इंटरनेट पर वायरल हो रहे आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि लगता है यह दोनों हम लोगों की जान लेकर ही मानेंगे. इस गाने में आप देखेंगे कि आम्रपाली दुबे ने पीले रंग की लहंगा साड़ी पहन रखी है, वहीं, निरहुआ ने उनसे मैच करते हुए पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है और ऊपर से लाल रंग की जैकेट डाल रखी है. देसी अंदाज में दोनों ने इस गाने पर इतना गदर ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस गाने में आम्रपाली दुबे एकदम देसी अंदाज में सजी हुई हैं. उनके हाथों में भरी-भरी चूड़ियां नजर आ रही हैं और मांग में सिंदूर दिखाई दे रहा है, वहीं, वीडियो में दोनों ही सितारे मंच पर कंटीला डांस कर रहे हैं.
वीडियो में दोनों को देखने के लिए सामने खूब सारी जनता बैठी हुई है, जो की हाथों में शराब की बोतलें पकड़े है. इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का दिलकश डांस आपका दिल जीत लेगा. बता दें कि यह वीडियो Yashi Films Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है और इस वीडियो को 45 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी की लोग जमकर तारीफ करते हैं. इस जोड़ी की हर फिल्म सुपर-डुपर हिट होती है और लोगों को खूब पसंद आती है.