dulha viral video

घोड़ी-कार नहीं, शादी में JCB से दुल्हनिया लेने पहुंचे दूल्हे राजा, देखते रह गए लोग

Groom Entered on Jcb for Marriage: हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी बहुत ही ज्यादा यादगार हो. उसकी शादी में कुछ ऐसा हो कि जितने भी मेहमान मौजूद हों, वह हैरान रह जाएं और शादी में आने वाले मेहमानों को लंबे अरसे तक उनकी शादी याद रहे. शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हन हो या दूल्हा, दोनों ही हर संभव कोशिश करते हैं.

ऐसे में कई बार दुल्हन डांस करके एंट्री करती है तो कहीं पर दूल्हा. बारात लाते समय कहीं दूल्हा घोड़ी चढ़कर आता है तो कभी डिजाइनर कार में लेकिन आज हम आपके दूल्हे की एक ऐसी एंट्री दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद बेचारे लड़की वाले भी सन्न रह गए हैं.

चलती स्कूटी पर शॉल ओढ़कर कपल ने की ऐसी हरकतें, लोग बोले- इनको जेल भेजो प्लीज

सोशल मीडिया पर वैसे तो हर दिन तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन इस दूल्हे की एंट्री देखकर के आपके मुंह से हंसी छूट जाएगी. यह ऐसा वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते परेशान होने वाले हैं. दरअसल इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हे राजा जेसीबी के आगे वाले हिस्से में खड़े हुए हैं और अपनी ही शादी में एंट्री ले रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो में कपल की हरकतों से चिढ़ गई आंटी, सबके सामने कह दी इतनी बड़ी बात

इन वजह से शादी के बाद मोटी हो जाती हैं लड़कियां!

लोगों को फनी तो यह बात लग रही है कि वह किसी घोड़ी, गाड़ी या फिर पैदल एंट्री नहीं ले रहे हैं बल्कि जेसीबी में खड़े हुए हैं और अपनी दुल्हनिया को लेने आए हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जैसे-जैसे जैसी भी आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे वहां से लोग आगे पीछे हटते जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X के @RVCJ_FB नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं और दूल्हे राजा की चुटकियां ले रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top